ATM हैक करने के इस नए तरीके से ठग ऐसे लगाते हैं यूजर्स को चपत
ATM हैक करने के इस नए तरीके से ठग ऐसे लगाते हैं यूजर्स को चपत
Image Credit: wiseGEEK
Image Credit: wiseGEEK
माचिस की तिल्ली लगाकर ATM हैक करने की तकनीक अब हैकर्स के लिए काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में एटीएम यूजर्स भी इस कलाकारी से अवगत हो चुके हैं। लेकिन ATM Hackers ने मशीन हैक करने का अब एक ऐसा नया और स्मार्ट तरीका का निकाला है जिस पर किसी को शक भी नहीं होता। इस नए तरीके से हैकर्स बहुत ही आसानी से ATM Users को रूपयों का चूना लगाकर चल देते हैं और यूजर बिना कुछ समझे हाथ मलते रह जाता है।
बैंक बैलेंस में से कट जाता है अमाउंट
ठगों द्वारा ATM हैक करने का यह नया स्मार्ट तरीका तब काम करता है जब कोई यूजर एटीएम से पैसे निकलता है। हालांकि ट्रांजेक्शन की प्रोसेस पूरी करने के बाद यूजर के पास एमटीएम में से पैसे निकालने का मैसेज तो आ जाता है और बैंक अकाउंट में से पैसे भी कट जाते हैं। लेकिन एमटीएम मशीन से कैश निकलकर ग्राहक के हाथ में नहीं आता।
एटीएम हैकर के हाथ में आता है पैसा
हैकर्स की इस तकनीक की वजह से ATM Machine में सफल ट्रांसजेक्शन के बाद यूजर को केवल बैलेंस कटने का मैसेज मिलता है। जबकि यह पैसा वास्तव में एटीएम से निकल जाता है और हैकर के हाथ में जाता है। इसकी यूजर को भनक तक नहीं लगती और वह कुछ समझ भी नहीं पाता।
ATM हैक करने का ये है नया स्मार्ट तरीका
इस नए स्मार्ट तरीके के तहत ATM हैकर्स एटीएम मशीन में कैशबॉस के सामने (जहां से मशीन से पैसा निकलकर बाहर आता है) अलग से एक एटीएम साइज का ही बॉक्स लगा देते हैं। ट्रांसजेक्शन के समय जब भी मशीन पैसे बाहर निकालती है तो यह पैसा बाहर न आकर अलग से लगाए गए बॉक्स में गिर जाता है। इसके बाद जब ग्राहक निराश होकर एटीएम मशीन से चला जाता है तो उस पर निगाह रख रहा हैकर आकर बॉक्स से पैसा निकालकर चंपत हो जाता है।
Post a Comment