गूगल ने बनाया अप्रैल फूल, लोगो को आया गुस्सा, गूगल ने बंद किया मजा

गूगल ने बनाया अप्रैल फूल, लोगो को आया गुस्सा, गूगल ने बंद किया मजा



  • अप्रैल फ़ूल मनाने के गूगल के आइडिया को लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी झेलनी पड़ी।
  • दफ़्तरों में काम करने वाले कई लोगों ने इसकी श़िकायत की और कहा कि इस मज़ाक की वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।


अप्रैल फ़ूल मनाने के गूगल के आइडिया को लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी झेलनी पड़ी। यूज़र्स के ग़ुस्से के बाद गूगल ने जीमेल पर अपने अप्रैल फ़ूल बटन को हटा दिया।

मिकड्रॉप नाम का ये फ़ीचर जीमेल पर मेल पाने वाले लोगों को एक हास्यास्पद एनिमेशन भेजता था।

दफ़्तरों में काम करने वाले कई लोगों ने इसकी श़िकायत की और कहा कि इस मज़ाक की वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।

ये बटन जीमेल के सामान्य सेंड बटन के बगल में नज़र आता था। इस पर क्लिक करते ही यूज़र एक गिफ़ (जीआईएफ़) भेजकर अपने पूरे ईमेल थ्रेड को शट डाउन कर सकता था।



इस गिफ़ में एक मिनियन अपने हाथ से माइक्रोफ़ोन छोड़कर जाते हुए नज़र आ रहा था।  लेकिन लोगों के ग़ुस्से के बाद गूगल ने इस फ़ीचर को वापस ले लिया और माफ़ी भी मांगी।

मिकड्रॉप नाम का ये अप्रैल फ़ूल बटन (फ़ीचर) सामान्य सेंड बटन के बगल में मौजूद था। गूगल ने एक बयान जारी कर कहा, "लगता है हमने अपने आपको बेवकूफ़ बना लिया।"

गूगल ने आगे कहा, "एक बग की वजह से गूगल के मिकड्रॉप फ़ीचर ने लोगों को हंसाने के बजाय सरदर्द दे दिया। हम इसके लिए माफ़ी चाहते हैं।"

मिकड्रॉप इंटरनेट पर चैट के दौरान इस्तेमाल होने वाले एक लोकप्रिय ग्राफिक है जिसे कोई किसी की बात का खंडन करके बातचीत ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल करता है जिसमें एक कैरेक्टर (मिनियन) माइक्रोफ़ोन छोड़कर ग़ुस्से से जाते हुए दिखता है।

गूगल ने आगे कहा कि जिन लोगों के जीमेल पर अब भी ये फ़ीचर दिख रहा है इससे निजात पाने के लिए जीमेल को बंद करके रीलोड कर सकते हैं।


No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...