Basic Guitar Knowledge : Guitar ke bare kuch Jankari 2016

"गिटार के बारे में बेसिक जानकारी जो हर किसी को होनी चाहिए वो यहाँ पे मैं आपको आज बताने जा रहा हु.
सबसे पहले तो  एडमिशन का टाइम आ गया सब लोग कॉलेज में जायेगे और फफ्रेशर पार्टी में भाग लेंगे। कुछ भाग लेंगे और कुछ भाग लेंगे :) तो दोनों को ही मैं आज गिटार के बारे में कुछ बताना छठा हु वो 20 से 25 दिन के अंदर गिटार फ्री में घर पे कैसे सीख सकते है.
गिटार आपको खरीदना है तो 1500 से 2000  तक बेस गिटार आपको आराम से मार्किट में मिल जायेगा।
या आप किसी दोस्त से लेले कुछ दिन के लिए और सीखने के बाद अपना लेले नई गिटार।
तो गिटार का  दू आज और आप वो कैसे सीखेगे उसके बाद."

गिटार बजायें
संसार में हर व्यक्ति को संगीत पसंद होता है और सभी की अपनी अपनी पसंद होती है जैसेकि किसी को तबले का तो किसी को ड्रम का, तो कोई बांसुरी का संगीत पसंद करते है. संगीत को बनने के लिए अनेक तरह के यंत्रो का इस्तेमाल किया जाता है. उन्ही में से एक है गिटार. गिटार संगीत की दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला वाघयंत्र ( Musical Instrument ) है, इसीलिए हर संगीत प्रेमी गिटार बजाना सीखना चाहता है. गिटार में आमतौर पर 6 तार लगे होते है जिनकी मदद से इससे संगीत की ध्वनी ( Musical Sound ) निकलती है. इसके तारो से संगीत की धुन निकालने के लिए हाथों की उँगलियों और गिटार पिक ( Guitar Pick or Plectrum ) का इस्तेमाल किया जाता है. ये दो प्रकार के होते है –

-    अविधुत गिटार ( Acoustic Guitar )
-    विधुत गिटार ( Electric Guitar )

गिटार की मदद से आप किसी भी तरह का संगीत निकल सकते हो. अगर आपको भी गिटार पसंद है, किन्तु आपको गिटार बजाना नही आता तो चिंता न करें क्योकि आज हम आपको गिटार से संगीत की मधुर आवाज निकलने के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहें है.



चीजों की आवश्यकता :
1.       एक गिटार
2.       एक पिक

3.       एक ट्यूनर


गिटार को जानें : 
   किसी भी यंत्र को चलाने से पहले उसे जानना जरूरी है तो आप अच्छे गिटार का ही चुनाव करें. गिटार से मधुर आवाज पाने के लिए आप लकड़ी के गिटार को चुने, साथ ही आप इस बात को भी जांच लें कि उसमे ताम्बे के तार लगे हो. आप इस बात पर ध्यान दें कि तार खूंटो से चिपके हुए हो और हेडस्टॉक से जुड़े हो. गिटार की गर्दन भी लकड़ी की होनी चाहियें. ये एक तरफ से सपाट और दूसरी तरफ से गोल होनी चाहियें. इसमें पीछे की तरफ एक छेद भी होता है जिसमे से ध्वनी बाहर निकलती है. अगर आप विधुत गिटार इस्तेमाल कर रहे हो तो इसमें एम्पलीफायर लगे होंगे.

  गिटार को पकड़ें : 
   गिटार को जानने के बाद उसे पकड़ना आना चाहियें ताकि आप सही तरह से उसका इस्तेमाल कर सको. इसके लिए आप सबसे पहले तो एक कुर्सी पर आराम से बैठ जायें, फिर अपने बायें हाथ से गिटार की गर्दन पकड़ें और दायें हाथ से गिटार के नीचे वाले हिस्से को व्यवस्थित रूप से इस तरह पकड़ें कि आपकी उँगलियाँ गिटार के तारों को आसानी से हिलाकर झंकार दें सकें. ध्यान रहें कि गिटार आपकी छाती और पेट को छुयें और गिटार की सबसे पतली वाली तार धरती की तरफ और मोती तार ऊपर की तरफ हो.

  आपके बायें हाथों को दो कार्य करने होते है, पहला – तो वो गिटार की गर्दन को पकड़कर इसे स्थिर रखता है और दूसरा इसकी उँगलियाँ गिटार में गिटार के ऊपर तारों को ध्वनी पैदा करने में सहायक होती है

गिटार के तारों को बांधें : 
  आपने गिटार को पकड़ना तो सिख लिया किन्तु क्या आप ऐसे गिटार को बजाकर खुश होंगें जिसकी धुन को सुनने में किसी तरह का आनंद ही न हो? नही ना. तो आओ गिटार के तारों को बांधना भी सिख लेते है.



   गिटार में 6 तार होते है और हर तार को एक नाम दिया गया है जैसेकि E, A, D, G, B और E ( सबसे मोटे से सबसे पतले तक ). तो अगर आप किसी भी तार की ध्वनि को बढ़ाना चाहते है तो तार को खींचकर बांधें और यदि आप ढीला हल्का स्वर चाहते है तो आप तार को ढीला छोड़ दें. आप चाहें तो हर तार को अलग हिसाब से भी बाँध सकते हो. जब भी आप अपने गिटार के तारों को बांधें और ध्वनि का चुनाव करें तो कमरे में शांति होनी चाहियें. आप चाहें तो प्यानो की धुन से अपनी धुन को मिलकर सेट कर सकते हो.

  पिक का इस्तेमाल : 
  अगर गिटार बजाने के लिए पिक का इस्तेमाल करते है तो आप आप उसे अपने अंगूठे और उसके पास की ऊँगली से पकड़ें. आप इसे अपनी ऊँगली से लगभग 1 सेंटीमीटर बाहर निकल लें और तारो के बीच हिलाकर इस्तेमाल करें. आप इसे सावधानी से प्रयोग करें ताकि इसकी वजह से कोई तार न टूटें.


  बजाना शुरू करें : 
  जैसाकि हमने आपको बताया कि एक गिटार में 6 तार होते है, इन तारों को 2 समूहों में बांटा गया है. इनमे से C, A, G, E और D को मुख्य तार माना जाता है. अब आप एक किताब लें और उसकी मदद से संगीत की धुन निकलने का अभ्यास करें. ध्यान रहें कि आप इसका नियमित रूप से अभ्यास भी जरुर करते रहें.

  धुन पर पकड़ बनाने के लिए आप शुरू में शुद्ध संगीत का अभ्यास करें. आप हर तार की ध्वनि को समझने के लिए प्रत्येक तार का अभ्यास करें. इस बात को जरुर ध्यान में रखें कि जब आप तार को बजा रहें हो तो कोई दूसरी तार नीचे की तरफ दबी न हों. कोशिश करने कि आप राग के लिए सभी तारों को ताल में बजायें.

  उँगलियों में दर्द :
  हर गिटार बजाने वाले को उँगलियों के दर्द से गुजरना पड़ता है और ये इसके लिए सही भी है क्योकि गिटार को सिखने के लिए कड़े अभ्यास की नियमित रूप से आवश्यकता होती है. एक समय ऐसा आएगा जब आप इस दर्द को सहन नही कर पाओगे पर आप धैर्य बनाएं रखें. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपनी उँगलियों के दर्द से निजत पा सकते हो.

  गिटार के अभ्यास के बाद आप अपनी उँगलियों को ठन्डे पानी, बर्फ या फिर सेब के सिरके में भिगो दें. इससे आपकी उँगलियों को राहत मिलती है.

-    मन को कठोर कर लें और जब भी आपको दर्द महसूस हो तो आप अपने मन में कहें कि आप इसका अभी और अभ्यास करना चाहते हो. आप चाहे तो अपने उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने प्रेरणास्रोत का चित्र भी अपने कमरे में लगा सकते हो. इससे डर आपकी मानसिक पीड़ा नही बन पाता.

-    अगर आप अपनी उँगलियों को कठोर बना लेते हो तो इससे भी आपको दर्द का आभास नही होता तो आप इसके लिए रगड़ी शराब का इस्तेमाल कर सकते हो. आप गिटार का अभ्यास करने के बाद अपनी उँगलियों को इससें कुछ देर के लिए रखें आपको राहत मिलेगी और आपकी उँगलियों में भी कठोरता आएगी.

अभ्यास : 
  अंतिम काम आपका अभ्यास है. आप जितना अभ्यास करते है आप उतनी ही अच्छे से गिटार को बजा पाते हो. इसके लिए आप कुछ गानों को बजाने की कोशिश करते रहें शुरू में धीमी ध्वनि को निकालें और धीरे धीरे आप ऊँचे स्वरों तक पहुंचें. आप इन्टरनेट की भी सहायता ले सकते है और ऑनलाइन या यू ट्यूब पर गिटार सिखने की विडिओ देख सकते हो. जो आपको गिटार सिखने में बहुत मददगार होती है. या आप चाहें तो शुरू में किसी अच्छे संगीत वादक से सहायता ले सकते हो. क्योकि ये आपको कुछ ऐसे सबक सिखा सकते है जो आपको गिटार को सिखने में बहुत सहायक होते है.

  गिटार सीखना आसान नही है किन्तु आपका दृद्निश्चय आपको इसे जल्दी सिखने में सहायक होता है. शुरुआत में आपसे अच्छी धुन नही निकलेगी किन्तु आप निराश न होना और खुद पर भरोसा रख अपने प्रयासों को जारी रखना. आप पानी उँगलियों को अपनी ताकत बना लें. धीरे धीरे आपकी उँगलियों गिटार के तारो में निपूर्ण और उनसे सुपरिचित हो जाती है और आप गिटार बजाना सिख पाते हो.


" उम्मीद है की आपको यह बात समझ में आ गयी होगी की कैसे गिटार होते है, क्या क्या चाहिए आपको, ये गिटार सीखना कठिन बिलकुल भी नही है अप्प ७ दिन से भी काम में ये सीख सकते है बस रोज़ २ घंटे प्रैक्टिस करनी होगी. और आप प्रॉफेश्नल लोगो की तरह ही गिटार बजने लग जाओगे।  सबसे ज़रूरी आप मन बना ले की आपको गिटार सीखना ही है तो बस सीख लेंगे आराम से. और यूट्यूब पर बहोत से लोग सिखाते है गिटार बजाना आप उनकी वीडियोस देख ले आपको सब समझ आ जायेगा. "

और ये देखे : 
फ्री में ऑनलाइन आप  गिटार बजाना कैसे सकते है 
http://www.wwtricksblog.blogspot.in/2016/07/how-to-learn-guitar-online-free-2016.html

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...