create bootable usb from iso. iso फाइल से बूटेबल युएसबी ड्राइव बनायें !


create bootable usb from iso. iso फाइल से बूटेबल युएसबी ड्राइव बनायें ! 
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज इंटरनेट के दवारा डालते हैं या आप के लेपटोप में dvd ड्राइव नहीं जिसके वजह से आप अपने लैपटॉप में cd के दवारा विंडो इंस्टॉल नहीं कर पते हैं तो आप WinToBootic v1.2 नाम के सॉफ्टवेयर के मदद से अपने पेन ड्राइव के दवारा लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं ! जब इंटरनेट से विंडो की फाइल को डाउनलोड किया जाता है तो वो iso फॉर्मेट में होता है जिसे सीडी/डीवीडी में बर्न करके उसके ज़रिये कंप्यूटर में विंडो को इंस्टॉल किया जाता है ! लेकिन अगर आप यूएसबी ड्राइव को बूटेबल बना लें तो सीडी का झमेला खत्म हो जायेगा क्यों की सीडी कुछ दिनों के बाद ख़राब हो जाती है ,ख़राब तो पेन ड्राइव भी हो सकता है लेकिन ये सीडी से ज़यादा पोर्टेबल और सुरक्षित है !

 बूटेबल यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए एक छोटा और बेहद आसान टूल WinToBootic जो आपको iso फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाकर उसके जरिये विंडोज इंस्टाल करने की सुविधा देता है ! 

बूटेबल यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाइए और iso फाइल या तो ब्राउज कीजीए या Drag & Drop का इस्तेमाल कर इस पर छोड़ दीजिये !

 फिर एक क्लिक करने भर की देर है ये अपना काम शुरू कर आपके यूएसबी ड्राइव को बूटेबल ड्राइव में बदल देगा जिसके दवारा आप किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं !
or another trick to boot pendrive:
wach here:

How to create bootable pendrive in 5 simple steps

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...