Google Webmaster Tool Kya Hai ?

Google Webmaster Tool Kya Hai

Google Webmaster Tools या Google Search Console किसी भी ब्लॉगर के लिए SEO (Search Engine Optimization) का सबसे महत्वपूर्ण टूल है| गूगल वेबमास्टर, गूगल का ही एक टूल है जो किसी भी website की search engine में स्थिति बताता है| यह SEO Tool वेबसाइट की Google Search में स्थिति और अन्य डाटा को Track करके user को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है ताकि user सर्च इंजन में अपनी website की स्थिति को सुधार सके | यह फ्री टूल है जिस पर log in करके अपनी website की जानकारी भरनी होती है उसके बाद एक Tracking Code, Generate होते है जिसे अपनी वेबसाइट पर लगाना होता है उसके बाद यह टूल आपकी website या blog को track करना शुरु कर देता है और आपको SEO से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करता है जैसे:
  • Visitor आपकी वेबसाइट पर क्या Keyword सर्च करके पहुँचते है?
  • किसी keyword को सर्च करने पर आपकी website गूगल पर किस page पर कौनसी position पर प्रदर्शित होती है
  • आपकी website की कितनी post/page गूगल पर index हो चुके है|
  • आपकी वेबसाइट से सम्बंधित crawl error, 404  Page Not Found Errors



SEO – Google Webmaster Features

Search Queries

– इस option के माध्यम से website owner / user यह जान सकता है के उसके website पर किन किन keywords को ज्यादा search कर के visitors’ आ रहे हैं।

Links to your site

website से जुड़ी हुई backlinks की details इस option में देखी जा सकती है।

Crawl errors

website का कौन सा page broken है। यानी के किस page को access करने में Google को दिक्कत हो रही है उस सारे pages की details इस option के द्वारा प्राप्त की जा सकती है। जो भी pages crawl नहीं हो पा रहे होंगे Google search engine के द्वारा वह pages विजिटेर्स भी access नहीं कर पाते है। और broken pages की समस्या ठीक ना होने पर website की विशविसनयता घटती है। इस लिए crawler errors को दूर करना काफी महत्वपूर्ण कार्य है।


How to check Errors –

Google webmaster user के website को moniter करता है। और crawling errors के बारे में सूचित करता है। और साथ साथ website के लिए ऐसे उपियोगी आंकड़े भी जमा कर के display करता है जिन के अध्ययन से website अपनी गलतियों को सुधार कर traffic improve कर सकता है।
“Possible problems” की डीटेल जानने के लिए website owner / user को अपने Google webmaster account में login कर के dashboard पर जान होता है। और वहाँ diagnostics के पास दिख रहे + plus button पर click करना होता है। diagnostics list के अंदर से problematic link चुन कर उस पर click करना होता है।


Redirect broken links- 

अगर किसी website के pages address का publish होने के बाद बदलाव हो, तो पुराने address link पर search होने पर visitor को 404 error / page not found error display होती है। ऐसे broken linked pages को live pages address पर redirect कर के visitors को site पर divert किया जा सकता है।


Google webmaster के माध्यम से website का performance improve किया जा सकता हैं। और site map submission errors दूर कर के website user experience सुधार किया जा सकता हैं। webmaster tools काफी आसानी से समजे जा सकते हैं। और Google webmasters एक उत्तम data analyzing tool है। website का performance सुधारने के लिए तुरंत Google webmasters में account बना कर website submit करना चाहिए।

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...