इनफोकस बिंगो 50 एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस पर सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

इनफोकस बिंगो 50 एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस 

पर सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च



स्मार्टफोन कंपनी इनफोकस (InFocus) भारत में एंड्रॉयड 6.0 ओएस मार्शमैलो पर सबसे सस्ता स्मार्टफोन बिंगो 50 किया है। कई महंगे स्मार्टफोन में भी अभी लेटेस्ट एंड्रॉयड मार्शमैलो नहीं है। इनफोकस बिंगो 50 की कीमत 7,499 रुपए है। फोन की बिक्री 20 मार्च 1 बेज से स्नैपडील पर होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 


इनफोकस बिंगो 50 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी की आधिकार‌िक वेबसाइट के मुताबिक बिंगो 50 खरीदने वाले पहले 100 खरीदारों को 1,000 रुपए कीमत की सेल्फी स्टिक मुफ्त मिलेगी।

यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। फोन की मैमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जर‌िए 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।


कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल रियर और इतने ही रेज्‍ल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी की सुविधा दी गई है।

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...