सावधान! अब डिलीट किया पोर्न कंटेट भी खोज निकालेगी ये डिवाइस



सावधान! अब डिलीट किया पोर्न कंटेट भी खोज निकालेगी ये डिवाइस

यह डिवाइस कंप्यूटर से डिलीट किए हुए पोर्न कंटेंट को भी वापस निकाल लेगी।

 अब कोई यूजर चाहे कितनी भी चतुराई कर लें, लेकिन पोर्न देखने वाले एक डिवाइस की नजरों से नहीं बच सकेंगें। इस डिवाइस का उपयोग अब पुलिस करने जा रही है। इस सॉफ्टवेयर युक्त यूएसबी डिवाइस को दिल्ली पलिस खरीद रही है। यह डिवाइस से कंप्यूटर से डिलीट किए जा चुके अश्लील कंटेंट हासिल कर लेगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि यह डिवाइस दिल्ली पुलिस को विकसित देशों की पुलिस से भी आगे की लाइन में लाकर खड़ा कर देगी।


साइबर क्राइम से लडऩे में मदद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह डिवाइस साइबर क्राइम से लडऩे के लिए खरीद रही है, लेकिन यह अनुमान लगाना काफी आसान है कि इस डिवाइस की बदौलत पुलिस को चाइल्ड सेक्स देखने पर रोक लगाने के साथ-साथ रिवेंज पोर्न और अपने शिकार को ब्लैकमेल करने के लिए विडियो, फोटो आदि का इस्तेमाल करने वाले सेक्स क्रिमिनल्स को पकडऩे में काफी मदद मिलेगी।


डिवाइस ऐसे वापस लाएगी डिलीट कंटेंट
सूत्रों के अनुसार इस डिवाइस का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का स्कैन कर अश्लील तस्वीरों, विडियो और बातचीत का पता उस हालत में लगा लेगा जबकि इन्हें डिलीट कर दिया गया हो। यह सॉफ्टवेयर चेहरों, शरीर के मांसल हिस्सों, शेप्स और कर्व्स को पहचानकर उनका विश्लेषण करता है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं छोड़ता कि किसी व्यक्ति का कंप्यूटर स्कैन हुआ है। इसकी यह खासियत वैसे मामलों में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ा देती है जिनमें चुपचाप सबूत जुटाने की जरूरत होती है।

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...