Budget 2016 में आईटी सेक्टर के लिए हुए ये 8 बड़े ऐलान

Budget 2016 में आईटी सेक्टर के लिए हुए ये 8 बड़े ऐलान



बजट 2016 में आईटी सेक्टर से जुड़े 8 बड़े ऐलान किए गए हैं












आम बजट 2016 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आईटी सेक्टर से जुड़े कई ऐलान किए हैं। इनमें से ये 8 बड़े ऐलान सबसे अहम हैं। इनमें कस्टम ड्यूटी में छूट से लेकर युवाओं को ट्रेन करने के लिए 1.7 करोड़ रूपए की लागत से 1500 मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने जैसे ऐलान भी शामिल है-
1. आईटी सेक्टर समेत कुछ सेक्टर्स में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी में छूट दी जाएगी।
2. बजट 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्डैंटअप इंडिया अभियान के लिए 500 करोड़ रूपए का ऐलान किया गया है।
3. भारत सरकार ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल लिटरेसी मिशन चलाएगी। इसका योजना के तहत आने वाले तीन सालों में 6 करोड़ घरों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।

4. सरकार द्वारा डेयरी उत्पादों की खरीद के 4 नए प्रॉजेक्ट चलाए जाएंगे। सरकार ऐनिमल हेल्थ कार्ड जारी करेगी और ब्रीडर्स से संपर्क करने के लिए ई-मार्केटिंग पोर्टल भी लॉन्च करेगी।
5. एक डिजिटल गोदाम स्थापित किया जाएगा, जहां पर शिक्षा से जुड़े सभी ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
6. तीन लाख फेयर प्राइस शॉप्स (उचित मूल्य की दुकानों) के लिए ऑटोमेशन फैसिलिटी का ऐलान किया गया है।
7. 1500 मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे। यहां पर स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत युवाओं को ट्रेन किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ने 1.7 हजार करोड़ रूपए खर्च करने का ऐलान किया है।
8. बजट में हायर एजुकेशन की फाइनैंसिंग के लिए अलग से 1000 करोड़ रूपए रखने का ऐलान किया गया है।

No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...