भारत में टेसला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
की बुकिंग शुरू
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेसला ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार का अनावरण कर दिया है। कंपनी की सबसे सस्ती यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। टेसला मोटर्स के संस्थापक एलोन मस्क ने ट्वीट करके बताया कि टेसला मॉडल 3 की प्री-ऑर्डर वेबपेज में कई नए देशों जोड़े गए हैं। इसमें भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और आयरलैंड शामिल हैं।
पांच सीटों की इस कार की कीमत ग्राहकों में नए प्रकार के वाहन के लिए अपील करना चाहिए और इससे इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि को बढ़ावा मिल सकता है। मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क ने कहा कि उनका लक्ष्य एक साल में 500,000 वाहनों का उत्पादन करना है।
टेसला मॉडल 3 कार की प्री-बुकिंग 1000 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) से होगी। बेस मॉडल की कीमत 35,000 डॉलर (करीब 23 लाख रुपये) होगी। यह एक बार चार्ज होने के बाद 215 मील (346 किमी) की दूरी तय करती है। इस कार की डिलिवरी 2017 से शुरू होगी।
देश में हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत वर्ष 2020 तक देश में हर साल 60-70 लाख हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।
Post a Comment