भारत में लॉन्च होंगी ये 3 छोटी एसयूवी कारें

भारत में लॉन्च होंगी ये 3 छोटी एसयूवी कारें

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय कार बाजार में एसयूवी का क्रेज कायम है, लेकिन बड़ी एसयूवी से ज्यादा अहमियत अब छोटी यानी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिल रही है। एक के बाद एक कंपनियां इस सेगमेंट की लोकप्रियता को भुनाने में जुटी हुई हैं। यहां हम जानेंगे ऐसी ही तीन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बारे में जो एक से दो साल के अंदर भारत आएंगी और इन पर ऑटो फैंस की नजर बनी रहेगी।






इस लिस्ट की शुरुआत होती है टाटा की नेक्सन से, टाटा की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी टियागो की तरह लंबे वक्त से चर्चा में है। नेक्सन इसी साल बाजार में आएगी। अटकलें हैं कि नेक्सन में 110 बीएचपी की ताकत देने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन आ सकता है। अगर यह इंजन इसमें दिया जाता है तो यह इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार होगी।



दूसरी कार है हुंडई की कारलीनो या एचएनडी-14 कॉन्सेप्ट। यह ऑटो एक्सपो में हुंडई की ओर से सरप्राइज पेशकश थी, जिसने सभी को चौंका दिया। चर्चाएं है कि हुंडई इसे भारत लाएगी। हालांकि इसमें एक से दो साल लग सकते हैं। कारलीनो के इंजन को लेकर हुंडई ने कोई जानकारी नहीं दी है। कारलीनो का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा से होगा।




होंडा भी इस सेगमेंट में अपने हाथ आजमाने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी ने ब्राजील में अपनी सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि इस कार का नाम डब्ल्यूआर-वी होगा। यह कार होंडा की जल्द आने वाली सेवन सीटर क्रॉसओवर/एसयूवी बीआर-वी से छोटी होगी। होंडा की योजना डब्ल्यूआर-वी को इस साल लॉन्च करने की है।

हाल ही में मिली खबरों के मुताबिक होंडा नवंबर में होने वाले साओ पाउलो मोटर-शो में इस पर से पर्दा हटा सकती है। इसके भारत आने की बात करें तो साल 2017 तक यहां लॉन्च किया जा सकता है।



No comments

Featured post

MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download

MIUI8 ग्लोबल डेवलपर रॉम डाउनलोड के लिए उपलब्ध MIUI 8 Global Developer ROM Now Available for Download MIUI 8 अब सभी रेडमी फ़ोन ले लि...